BSNL ने कर दी एक साल के रिचार्ज की टेंशन खत्म…सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग और भर-भर के डेटा

BSNL Best Prepaid Plans: अगर आप भी सस्ते में एक साल वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खास प्लान चेक कर सकते हैं जिसमें 600GB डेटा और ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं। चलिए इस खास प्लान के बारे में जानें…

BSNL Best Prepaid Plans: अगर आप भी BSNL का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो कंपनी आपके लिए एक बहुत ही खास प्लान लेकर आई है, जो आपको 1 साल तक बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा दिला सकता है। इस प्लान में आपको कंपनी 600GB डेटा दे रही है। यही नहीं प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। बेनिफिट्स को देखते हुए अगर प्लान की कीमत को देखें तो ऐसा प्लान आपको कोई और कंपनी नहीं देती। इस प्लान की हर महीने की एवरेज कॉस्ट 170 रुपये से कम है। चलिए इस खास प्लान के बारे में जानें…

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को दे रहा टक्कर

BSNL का यह धांसू प्लान ग्राहकों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है और दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के लिए सिरदर्द बन गया है। यही नहीं इससे पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 425 दिनों की वैलिडिटी वाला खास प्लान पेश किया था। वहीं, अब ये 365 दिन का प्लान यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन गया है। अगर आप भी सस्ते में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

प्लान की कीमत और बेनिफिट्स

प्लान की कीमत: 1999 रुपये
डेटा: इसमें कुल 600GB यानी रोजाना 1.6GB डेटा मिलता है।
SMS: हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा
कॉलिंग: प्लान में आप लोकल, रोमिंग और STD पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: iPhone वालों के लिए गुड न्यूज! Camera में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

इन यूजर्स के लिए बेस्ट है ये प्लान

अगर आप ज्यादा डेटा का यूज करते हैं, जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग या वर्क फ्रॉम होम जैसे काम करते हैं तो यह प्लान आपके लिए एकदम बेस्ट है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आपको एक साल सिर्फ एक बार रिचार्ज कराना पड़ता है। सिंगल रिचार्ज में 365 दिनों तक फिर न डेटा की टेशन, न कॉलिंग की। ये प्लान Airtel, Vi और Jio जैसी कंपनियों की तुलना में काफी ज्यादा सस्ता है।

Also Read: TRAI ने SIM Card के नियमों में किया बदलाव, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को होगा फायदा!

rahul756700

Hello, My name is RahulKumar. I am interested in writing about new things and conveying them to you. I have experience in SEO for more than 6 years and has been doing content writing for more than 8 years. How did you like the content written by me, do tell me in the comment box.

   

Leave a Comment